Bihar: Darbhanga में एक घर में नागिन समेत निकले 34 Snakes, लोगों में दहशत | वनइंडिया हिंदी

2020-05-23 3

Bihar: 34 Snakes Found in a house in Darbhanga's Lalbagh neighborhood. While bathing in the bathroom a man's feet suddenly came up and wrapped him. Suddenly the man was scared due to the suppression of the sapole. When that person went out of the bathroom, he saw that snakes are roaming all over the house.

बिहार के दरभंगा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बाथरूम में नहाते समय एक व्यक्ति के पैरों में सपोला आकर अचानक लिपट गया. अचानक सपोले के लिपटने से शख्‍स डर गया चिल्लाने लगा. जब उसने अच्छी तरह से देखा तो वो सांप नहीं, बल्कि सपोला था. वो शख्‍स बाथरूम से बाहर गया तो देखा कि पूरे घर में सांप के बच्चे घूम रहे हैं. इससे उसके होश उड़ गए. ये मामला दरभंगा जिले के लालबाग मोहल्ले का है.

#Bihar #34SnakesDarbhanga #Darbhanga